❤️WCL Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए WCL में निकली धमाकेदार भर्ती, फटाफट करे आवेदन❤️

Recruitment – Western Coalfields Limited | How to apply for WCL Recruitment 2023? | What is the last date to apply for WCL Recruitment 2023? | What is the last date to apply for WCL Recruitment 2023? | WCL Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए WCL में निकली धमाकेदार भर्ती, फटाफट करे आवेदन

WCL Recruitment 2023

दोस्तों यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप बिलकुल सही जगह पे आ चुके हैं क्योंकि आज sarkaritalk पे आपकी तलाश हो जायेगी खतम, आज हम आपको बताएंगे की Western Coal Fields Limited (WCL) में कैसे 10वी पास भी पा सकते हैं नौकरी।

WCL Recruitment 2023 Vacancy Details

WCL में कुल 135 पदों पर निकली है भर्तियां जिसमे माइनिंग सरदार के लिए 107 और सर्वेयर के लिए 28 पद के लिए आवेदन किया जा सकता है।

❤️WCL Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए WCL में निकली धमाकेदार भर्ती, फटाफट करे आवेदन❤️

WCL Recruitment 2023 Educational Qualification

A) Mining Sardar (माइनिंग सरदार)

माइनिंग सरदार पद के लिए हर 10वी पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है या उसे माइनिंग में Diploma किया है तो भी आवेदन कर सकता है और इसके साथ अगर आपके पास माइनिंग सरदार का सर्टिफिकेट रहेगा तो बहुत अच्छी बात है।

B) Surveyor (सर्वेयर)

सर्वेयर पद के लिए हर 10वी पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है या उसने सर्वेयर में Diploma किया है तो भी आवेदन कर सकता है और इसके साथ अगर आपके पास सर्वेयर का सर्टिफिकेट रहेगा तो बहुत अच्छी बात है।

WCL Recruitment 2023 Age Limit

यदि आपकी उम्र 18 से 30 के बीच में है तो आप WCL में दोनो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

WCL Recruitment 2023 Selection Process

WCL में Mining Sirdar और Surveyor दोनो पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी जो की कुल 100 नंबर का होगा और 90 मिनट तक आपकी परीक्षा होगी।

WCL Recruitment 2023 Salary

A) Mining Sirdar (माइनिंग सरदार)

यदि आप माइनिंग सरदार के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको प्रति माह Rs.31,852/- का पगार मिलेगा ।

B) Surveyor (सर्वेयर)

यदि आप सर्वेयर के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको प्रति माह Rs.34,391/- का पगार मिलेगा ।

How To Apply For WCL Recruitment 2023?

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करना होगा।
  2. इसके बाद आपको “Apply Online” पे क्लिक करना है।
  3. अब यहां आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां ओपन हुए इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भर देना है।
  4. अब यहां पूछे गए सभी डॉक्युमेंट्स को भी अपलोड कर देना है साथ में।
  5. इसके बाद एप्लिकेशन फीस भरना है।
  6. अब आपको एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है, इसके बाद नीचे लिखे हुए एड्रेस पे भेज देना है।
  7. Address: General Manager (P/IR), Industrial Relations Department, Coal Estate, Civil Lines, Nagpur – 440001.

Leave a Comment