IBPS PO Admit Card 2023: Check Prelims Call Letter

www.ibps.in admit card | ibps po admit card 2023 release date | ibps po prelims admit card download | ibps po exam date 2023 | http //cgrs.ibps.in/ admit card | ibps rrb po admit card 2023 | ibps crp admit card 2023

IBPS PO Admit Card 2023

हमारे देश में बैंक में नौकरी करने वालों को बहुत इज्जत से देखा जाता है जिसे आप और हम अंग्रेजी में वाइट कालर वाली नौकरी कहते हैं, और एहि इज्जत पाने के लिए हर साल लाखों की तादात में लोग इस नौकरी के लिए तैयारी करते हैं और फिर इसके लिए आवेदन करते हैं |

इसी प्रकार से साल 2023 में भी लोगों ने आवेदन किया है और वो अपना परीक्षा देने को तैयार हैं लेकिन वो परीक्षा तभी दे सकते हैं जब उनके पास एडमिट कार्ड होगा, अब इसके कॉल लेटर भी बहोत जल्द जारी होने वाले हैं, तो आपका भी नंबर यहाँ पे आ सकता है उसके लिए आपको IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पे निरंतर जाते रहना चाहिए |

यदि अभी तक आपको ये नहीं पता है की इसके परीक्षा कब होने वाला है तो मै आपको बता देना चाहता हु की 23rd September, 30th September और 01st October 2023 को IBPS की परीक्षा होगी, जिसमे एडमिट कार्ड का बहोत बड़ा महत्व है, क्यूंकि इसके बिना आप परीक्षा में बैठ ही नहीं सकते | अंतिम समय में आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो और आप अच्छे से परीक्षा दे सकें उसके लिए आपको ये आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा और बताये गए सभी चीजों को परीक्षा में जाने से पहले देख जरूर लें

IBPS PO Admit Card 2023 Download

जैसा की अभी आप ये जान चुके हैं की आपकी परीक्षा 23rd September, 30th September और 01st October 2023 को होगी तो आपका एडमिट कार्ड भी परीक्षा के एक सप्ताह से पहले ही जारी किये जाएंगे, IBPS परीक्षा में बैठने वाले बहोत सी चीजों को लेकर चिंतित हैं, जैसे की परीक्षा की टाइमिंग क्या होगी ? रिपोर्टिंग टाइम क्या रहेगी ? और इसी के साथ ये भी चिंता है की परीक्षा के कोई दिशा निर्देश है वो सब कैसे पता चलेगा ?

इन सबके बारे में अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्यूंकि आपको Sarkari Talk पे सब जानकारी दी जायेगी | जिस वक़्त आपको आपका एडमिट कार्ड मिलेगा तो उसमे सब कुछ लिखा होगा जैसे की आपकी परीक्षा कब है ? परीक्षा का समय क्या है ? कितने विषय हैं ? परीक्षा में पालन करने वाले दिशा निर्देश और भी बहोत सारी जानकारियां सब इसी में होंगी |

IBPS PO Admit Card 202 | Overview

OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection
Exam NameIBPS PO Exam 2023
PostProbationary Officers
Vacancy3049
CategoryAdmit card
Exam LevelModerate
Selection ProcessPrelims, Mains, and Interview
IBPS PO Prelims Exam Date 202323, 30 September, & 1 October 2023
Official Websitewww.ibps.in

IBPS PO Admit Card 2023: Important Dates

एडमिट कार्ड कब रिलीज़ होगा ये तो अभी तक निश्चित नहीं है लेकिन हाँ एक चीज निश्चित है और वो ये की आपको सितम्बर के दूसरे सफ्ताह से रोज IBPS वेबसाइट पे जाके चेक करना है की एडमिट कार्ड रिलीज़ हुआ या नहीं, यदि आपको ये नहीं पता कहाँ जाके देखना है तो ऊपर टेबल में आपको वेबसाइट की लिंक मिल जायेगी |

एक चीज जो हमें पता है की IBPS की परीक्षा कब होने वाली है अगर आपको नहीं पता तो मै बता देना चाहता हु की IBPS की परीक्षा 23rd, 30th और 01st October 2023 को होगी |

IBPS PO Admit Card 2023 Link

यदि आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक ढूंढ रहे हैं तो माफ़ कीजिएयेगा अभी हमारे पास इसका कोई लिंक नहीं आया है, लेकिन हाँ मै आपको ये बता सकता हु की सितम्बर 2023 के दूसरे सप्ताह से IBPS की वेबसाइट चेक करते रहे जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होगा आपको मिल जाएगा | यदि आप इतना सब कुछ नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं आपको इस आर्टिकल में ही लिंक मिल जाएगा जब एडमिट कार्ड का लिंक रिलीज़ होगा तब |

How To Download IBPS PO Admit Card 2023

IBPS PO एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ नीचे बताये हुए 7 स्टेप्प को फॉलो करना है बस और एडमिट कार्ड आपके हाथ में होगा |

  • सबसे पहले आपको IBPS PO की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा |
  • जब आप वेबसाइट के होम पेज पर पहोच जाएंगे तो वहां लेफ्ट साइड में आपको Search करने का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है और “CRP PO/MT-XIII” सर्च करना है |
  • इसके बाद हमे COMMON RECRUITMENT PROCESS FOR
    RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS/ MANAGEMENT TRAINEES पर क्लिक कर देना है |
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने IBPS PO Prelims 2023 का एक नया लिंक खुल के आ जायेगा |
  • अब जैसे ही आप इस लिंक पे क्लिक करेंगे तो आप पहोच जाएंगे एक नए पेज पर जहाँ पर आपको अपनी जानकरी भरनी है और फिर लॉगिन हो जायेगा |
  • अपनी सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पे क्लिक करके सबमिट कर देना है |
  • अब आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन के सामने होगा, इसको डाउनलोड करके मोबाइल में सेव करले और इसका 2 या 3 फोटोकॉपी भी निकल के रख लें |

FEATURED IMAGE CREDIT GOES TO : Prashnpatr

Leave a Comment