DRDO Scientist B Recruitment 2023, Apply Online till 29th September

DRDO के Recruitment & Assessment Center (RAC) ने निकाली है जबरजस्त भर्ती, यदि आप भी एक आवेदक हैं और DRDO में काम करने में चाह रखते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहोत ही लाभदायक साबित होने वाला है ।

DRDO में कुल 204 पद खाली हैं जिसका आवेदन 10 August 2023 को सुरु हुआ और 29 September 2023 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे । यदि आपने GATE में अच्छा स्कोर किया है वो सभी DRDO Scientist B में आवेदन करने के पात्र बनते हैं ।

आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपकों DRDO Recruitment Grade B की पूरी जानकारी देंगे, तो उसके लिए आपको हमारे साथ बना रहना होगा इस आर्टिकल के अंत तक ।

DRDO Scientist B Recruitment 2023

DRDO Scientist B Recruitment 2023 में कुल 204 पद हैं जो की इनके ऑफिशियल वेबसाइट पे ही रिलीज किया गया था, यदि आप भी करना चाहते हैं इस पद के लिए आवेदन तो आप DRDO.gov.in पे विजिट कर सकते हैं और वहां पर आप आवेदन कर सकते हैं ।

यदि आप एक इंटरेस्टेड कैंडिडेट हैं जो इस पद के लिए अपना खुद का आवेदन करना चाहते हैं तो आपको वो सब प्रोसेस इसी आर्टिकल में बताया गया है ।

DRDO Scientist B Recruitment 2023 Last Date

DRDO Recruitment & Assessment Center (RAC) ने ये तय किया था की 31 August 2023 तक ही उन्हे आवेदन स्वीकार करना है, लेकिन सायद आवेदन की कमी को वजह से उन्होंने डेट को बढ़ा कर 29 September 2023 कर दिया।

क्योंकि इन्होंने जो भर्ती निकाली है वो कोई छोटी मोटी भर्ती नहीं है ये हम बात कर रहे हैं वैज्ञानिक की जो मिलना बहुत ही मुस्किल था इतने कम समय में क्योंकि कुल खाली पद हमारे पास हैं 204, जिनको भरना इतना आसान नहीं होगा लेकिन 29 September 2023 तक DRDO को वैज्ञानिक मिल जायेंगे ।

अभी तक जिनको नहीं पता था तो अब आप ढूंढ सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं अपने खासियत के हिसाब से ।

DRDC RAC Recruitment 2023 Overview

अभी शायद आप कन्फ्यूज हों की क्या वेकेंसी है आवेदन कैसे करना है और भी बहुत कुछ जो की शायद आपके मन में चल रही होगी, तो कृपया करके नीचे बताए गए ओवरव्यू को अच्छे से पढ़ें ।

Name Of Organization Defence Research & Development Organization
Post NameScientist B
Number of Vacancies204
Advertisement No.145
Online Application Start 10 August 2023
Last Date to Apply Online29 September 2023
Selection ProcessGAATE Score & Personal Interview
SalaryRs.56,100/-
DRDO RAC Official WebsitClick Here

DRDO Scientist B Notification PDF

यदि आप चाहे तो DRDO ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है वो भी डाउनलोड कर सकते हैं और आराम से पढ़ सकते हैं अपने सहूलियत के हिसाब से । और मैं आप सभी से ये आग्रह करूंगा की वैज्ञानिक पद के लिए आवेदन करने से पहले आपको ये PDF और हमारे द्वारा दी गई जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से उसे जरूर पढ़ें ।

DRDO RAC Recruitment 2023 Important Dates

DRDO RAC Notification PDF Release31 July 2023
DRDO RAC Apply Online Starts10 August 2023
DRDO RAC Online Registration End29 September 2023
DRDO RAC InterviewTo Be Updated
DRDO RAC Merit List ReleaseTo Be Updated

DRDO Scientist B Apply Link

आप डायरेक्ट आवेदन करना चाहते हैं DRDO द्वारा जारी किए गए 204 पदों पर तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपने पढ़ाई करने में इतना मेहनत तो किया ही है तो बस आपके सहूलियत के लिए नीचे आपको एक लिंक मिलेगा जिसपे क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं वो भी 29 September 2023 से पहले ।

DRDO Scientist B Recruitment 2023 Apply Online Link

DRDO RAC Vacancy 2023

DepartmentVacancy
DRDO181
DST11
ADA06
CME06
Total Post204

DRDO Scientist B Eligibility Criteria 2023

DRDO में वैज्ञानिक के पद के लिए आवेदन करने के लिए हर पद के लिए अलग अलग Criteria है, तो आप किस पद के लिए आवेदन करने जा रहे हो उसे ऊपर की टेबल से चुने और PDF में दी गई जानकारी को फॉलो करें ।

DRDO Scientist B Educational Qualification

DRDO RAC Scientist B Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन आपका सिर्फ इतना होना चाहिए की आपने B.Tech/B.E. किया हुआ होना चाहिए इसके साथ ही साथ GATE में भी आपके अच्छे नंबर होने चाहिए फिर आप यहां आवेदन करने के पात्र बन जाते हैं ।

DRDO Scientist B Age Limit

CategoryDRDOADADSTCME
UR/EWS35 Years30 Years35 Years35 Years
OBC NCL38 Years33 Years38 Years38 Years
SC/ST40 Years35 Years40 Years40 Years

DRDO Scientist B Recruitment 2023 Application Fees

CategoryApplication Fees
General (UR), EWS and OBC Male CandidatesRs.100/-
SC/ST/PWD and Women CandidatesNil

DRDO Scientist B Salary 2023

यदि आप इनके से किसी भी एक पद के लिए चुने जाते हैं तो सैलरी तो बहोत अच्छी मिलेगी क्योंकि ये सभी पदों का महत्व है , अब आप ये सोच रहे होंगे ये सब तो ठीक है लेकिन कितनी सैलरी मिलेगी? यहां पर आपको Rs.56,100/- दिया जाएगा DRDO द्वारा पगार के तौर पर इसके अलावा Employee Perks, Allowances और भी बहोत कुछ ।

Leave a Comment