Admit Card 2023: CDS Admit Card Download 2023 | UPSC CDS Hall Ticket 2023 Download

cds admit card 2023 release date | cds ssb admit card | cds 1 2023 admit card release date | upsc.gov.in cds admit card | upsc cds login | upsc.gov.in cds 2023 | cds syllabus 2023 | upsc cds admit card 2023 | What is the expected release date for the CDS Admit Card 2023? | When is the CDS Exam 2023? | How can I download the CDS 1 2023 Admit Card? | Will there be any intimation from UPSC when the CDS admit card 2023 will be released? | Is CDS 1 2023 notification out? | What is the date for CDS 1 2023? | How many seats are there in CDS 2023?

{PDF} CDS Admit Card Download 2023

The Union Public Service Commission (UPSC) CDS 1 के लिए एडमिट कार्ड बहुत ही जल्द जारी करेगी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर । जितने भी कैंडिडेट CDS 1 के लिए अपीयर कर रहे हैं वो सभी अपना एडमिट कार्ड मतलब हाल टिकट ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

UPSC CDS 1 की एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रोल नंबर और इसके साथ ही अपना डेट ऑफ बर्थ तैयार रखना है ।

दोस्तों यदि आपको ऐसा लग रहा होगा की UPSC CDS 1 का एडमिट कार्ड कुरियर द्वारा हर एक कैंडिडेट के घर पर भेजेगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं है यदि आपको ऐसा कोई बोल रहा है तो उनकी बात पे जरा सा भी भरोसा न करें ।

आपको अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही मिलेगा वो भी UPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके ।

UPSC CDS 1 2023 Exam Date

UPSC CDS 1 की परीक्षा 16 April 2023 को होगी, आपको समझने में आसानी हो इसलिए नीचे एक टेबल के रूप में हमने टाइम टेबल बताया है जो UPSC द्वारा जारी किया गया है अभी भी कुछ हिस्से बाकी हैं जल्द अपडेट किए जाएंगे ।

Admit Card 2023: CDS Admit Card Download 2023 | UPSC CDS Hall Ticket 2023 Download

परीक्षा देने से पहले एक बात जरूर ध्यान में रखें की आपके पास आपका एडमिट कार्ड होना चाहिए मोबाइल में नहीं उसका प्रिंटआउट निकाल कर जाएं, परीक्षा देने के लिए जो भी जरूरी चीजें हैं जैसे की 🖋️ Pen, पेंसिल, रबड़, इसके अलावा और भी कुछ हो सकते हैं तो सब चीजों को ध्यान से देखे और फिर जाए परीक्षा के लिए ।

NameCDS 1 Exam Date 2023CDS 2 Exam Date 2023
CDS notification 2023December 21, 2022May 17, 2023
CDS application form date 2023December 21, 2022May 17, 2023
CDS application form correction windowJanuary 18 to 24, 2023जल्द जारी किया जाएगा
CDS form 2023 withdrawal datesJanuary 18 to 24, 2023जल्द जारी किया जाएगा
CDS admit card date 2023जल्द जारी किया जाएगाजल्द जारी किया जाएगा
CDS exam date 2023April 16, 2023September 3, 2023

UPSC CDS 1 एडमिट कार्ड 2023 में ये महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी

  • आपका नाम, फोटो और आपका सिग्नेचर होगा जो दर्शाता है की परीक्षा देने वाला व्यक्ति वही है कोई और नहीं ।
  • इसके बाद होगा आपका रोल नंबर
  • आपके एडमिट कार्ड पर आपके माता और पिता दोनो का नाम होगा जो ये दर्शाता है की आप इनके बच्चे हैं ।
  • एडमिट कार्ड के अंदर आपका सेंटर लिखा होगा की आपको परीक्षा के लिए किस सेंटर पर जाना है ।
  • आपके परीक्षा की तारीख भी लिखी होगी आपके इस एडमिट कार्ड में ।
  • इसके बाद अंत में जो होगा वो ये की परीक्षा कैसे देना है उसके कुछ दिशा निर्देश लिखे होंगे जिसका आपको पालन करना होगा ।

CDS एडमिट कार्ड 2023 में गलतियों को कैसे सुधारें? । How To Correct Mistake In CDS Admit Card 2023?

दोस्तों एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद बहुत बार ऐसा होता है की हम उसे अच्छे से चेक नही करते और उसमे कोई गलती होती है तो हम उसे सुधार नहीं पाते जिसकी वजह से हमारा परीक्षा छूट जाता है ।

ऐसी गलती आप न करें, जब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे उसके तुरंत बाद आप उसमे कुछ चीजें जरूर चेक कर लें जैसे की नाम, फोटो, सिग्नेचर ये सब ।

इसके बाद यदि सब कुछ सही है तो फिर कोई दिक्कत नही है, लेकिन यदि कोई गलती मिल गई तो आप उसे सही कर सकते हैं नीचे दिए हुए एड्रेस पे जाकर या फिर आप मेल भी कर सकते हैं ।

आपके एडमिट कार्ड में जो भी गलती होगी आपको उससे संबंधित कुछ डॉक्युमेंट्स भेजने होंगे ईमेल पे ताकि UPSC टीम आपकी इस गलती को सुधार कर आपको नया एडमिट कार्ड दे सके । मान लेते हैं की एडमिट कार्ड पर आपका फोटो क्लियर नहीं दिख रहा है तो आपको…

  • एक लेटर लिखना होगा ।
  • इसके साथ ही आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होगा ।
  • इसके साथ आपको Driving Licence, Aadhar Card, Passport या फिर Voter ID इसमें से आप कुछ भी जमा कर सकते हैं ।
  • ये सभी डॉक्युमेंट्स आपको {“Union Public Service Commission” Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi – 110069} आप यहां पर भेज सकते कुरियर से या आप खुद वहां जाके सही करवा सकते हैं ।
  • या तो फिर आप चाहें तो {011-23098543/23385271/23381125/23098591} इनमे से किसी भी नंबर पर आप कॉल करके कोई समस्या हुए तो बात कर सकते हैं ।
  • इसके साथ ही साथ सबसे बढ़िया तरीका है की आप ईमेल कर दें उसके लिए आपको “feedback-upsc@gov.in” यहां करना पड़ेगा ।

How To Download CDS Admit Card 2023?

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • जब आप इनके होम पेज पर जाएंगे तो वहां आपको “Admit Card” का टैब दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है ।
  • जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो वहां आपको “E-Admit Cards For Various Examination Of UPSC” आपको इस लिंक पर क्लिक करना इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा ।
  • यहां पर आपको CDS Admit Card 2023 ये ऑप्शन दिखेगा उसपे आपको क्लिक करना है ।
  • जैसे ही आप इस लिंक पे क्लिक करेंगे तो वहां आपको कुछ इंस्ट्रक्शन लिखे हुए पॉप अप होंगे उसको अच्छे से पढ़ लेना है और आप चाहे तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल के रख सकते हैं भविष्य के लिए ।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर में से कोई भी एक सेलेक्ट करना है ।
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर वहां लिखना है फिर अपना डेट ऑफ बर्थ डाल के वेरिफिकेशन टेक्स्ट डाल के आगे जाना है ।
  • जैसे ही आप ये सारी जानकारी डालके प्रोसीड करेंगे तो आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।

Leave a Comment