सरकारी नौकरी का एक शानदार मौका: DFSL में नौकरी!
यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है! अब DFSL में साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का मौका है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तो आज ही अपने सपनों की नौकरी के लिए आवेदन करें!
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट dfsl.maharashtra.gov.in पर जा सकते हैं। यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, अपने सपनों की नौकरी पाने के लिए आज ही आवेदन करें!
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी है । इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 125 पदों पर चयन किया जाएगा। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
DFSL में आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क | Will have to pay fee to apply in DFSL
जैसा की आप सब जानते हैं कि कोई भी सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए हमें कुछ न कुछ फीस देनी होती है, उसी प्रकार से DFSL में भी आवेदन करने के लिए हमें फीस देनी होगी |
फीस का क्राइटेरिया कुछ ऐसा होगा, की अगर आप जनरल केटेगरी के अंदर आते हैं तो यहाँ आवेदन के लिए आपको पूरे Rs.1,000/- रुपये का भुगतान करना होगा |
वहीँ अगर आप BC, EWS, PWD या आप अनाथ हैं, तो आपको आवेदन करने के लिए पूरे Rs.900/- रुपये का भुगतान करना होगा |
इन पदों पर हो रही है भर्तियां | Recruitment is being going on these posts
आपको बताते चलें की कुल 7 पदों पर भर्तियां चालू हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं…
- साइंटिफिक असिस्टेंट – 54 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट (साइबर क्राइम, टेप ऑथेंटिकेशन और स्पीकर आईडेंटिफिकेशन) – 15 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट (मनोविज्ञान) – 2 पद
- सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट – 30 पद
- सीनियर क्लर्क (भंडार) – 5 पद
- जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट – 18 पद
- मैनेजर (कैंटीन) – 1 पद
DFSL में नौकरी पाने की योग्यता | Eligibility criteria to get job in DFSL
आपने ऊपर देखा कि कुल मिला के सात पद ऐसे हैं जहाँ पे ओपनिंग आई है, लेकिन इनका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी अलग है क्यूंकि पद अलग है तो जरुरत भी अलग होगा सीधी सी बात है, आइये सभी पदों की Eligibility Criteria देखते हैं क्या है ?
- साइंटिफिक असिस्टेंट- इस पद के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए किसी भी Authorised विस्वविद्यालय से |
- साइंटिफिक असिस्टेंट (साइबर क्राइम, टेप ऑथेंटिकेशन और स्पीकर आईडेंटिफिकेशन)- इस पद के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए किसी भी Authorised विस्वविद्यालय से |
- साइंटिफिक असिस्टेंट (साइकोलॉजी)- इस पद के लिए आवेदक के पास साइकोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए किसी भी Authorised विस्वविद्यालय से |
- सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट: इस पद के लिए आवेदक 12वीं कक्षा पास होना चाहिए |
- सीनियर क्लर्क (भंडार) और जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट : इस पद के लिए आवेदक का 10th पास होना अनिवार्य है किसी भी बोर्ड या संस्था से |
फॉर्म भरने की आयु सीमा | Age limit for filling the form
यदि आप इनमे से किसी भी पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपकी उम्र 18 साल से 38 साल के बीच होगी तभी आप आवेदन कर पाएंगे, और यदि आप Reserved Category में आते हैं तो आपको आयु में छूट भी मिलेगी |
DFSL में ऐसे मिलेगी नौकरी | This is how you will get a job in DFSL
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि इन सभी पदों के लिए सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा होगा, और अगर आप उसमे पास होते हैं तो आपका इंटरव्यू होगा, और जब आप इन दोनों में पास हो जायेंगे फिर आपके काबिलियत के हिसाब से आपको इनमे से कोई एक पद दिया जाएगा संभालने के लिए |
चयन होने पर मिलेगी सैलरी | You will get salary on selection
सरकारी नौकरी कोई भी क्यों करना चाहता है, क्यूंकि सरकारी नौकरी में आराम होता है ज्यादा काम नहीं करना पड़ता और पगार भी ज्यादा मिलता है | ये एक आम आदमी की सोच है, लेकिन मै आपको बता दू की ऐसा बिलकुल भी नहीं है, पगार तो आपको ज्यादा मिलेगा लेकिन काम भी उसी पगार के हिसाब से होता है |
आप जब यहाँ पे किसी भी पद के लिए सेलेक्ट होते हैं तो आपको पगार कुछ इस प्रकार मिलेगा, जैसे कि नीचे बताया हुआ है |
- साइंटिफिक असिस्टेंट- यदि आप इस पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको Rs.35,400/- से लेकर Rs.1,12,400/- तक पगार मिल सकता है |
- साइंटिफिक असिस्टेंट (साइबर क्राइम, टेप ऑथेंटिकेशन और स्पीकर आईडेंटिफिकेशन) – यदि आप इस पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको Rs.35,400/- से लेकर Rs.1,12,400/- तक पगार मिल सकता है |
- साइंटिफिक असिस्टेंट (साइकोलॉजी) – यदि आप इस पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको Rs.35,400/- से लेकर Rs.1,12,400/- तक पगार मिल सकता है |
- सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट – यदि आप इस पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको Rs.25,500/- से लेकर Rs.81,100/- तक पगार मिल सकता है |
- सीनियर क्लर्क (भंडार) – यदि आप इस पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको Rs.25,500/- से लेकर Rs.81,100/- तक पगार मिल सकता है |
- जूनियर लेबोरेटर असिस्टेंट – यदि आप इस पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको Rs.21,700/- से लेकर Rs.69,100/- तक पगार मिल सकता है |
- मैनेजर (कैंटीन) – यदि आप इस पद के लिए चुने जाते हैं तो आपको Rs.29,200/- से लेकर Rs.92,300/- तक पगार मिल सकता है |