बिना परीक्षा दिए पाएं पोस्ट ऑफिस में नौकरी | ग्रामीण डाक सेवक | Gramin Dak Sevak (GDS) Recruitment 2023

IndiaPost GDS Online | Registration | Application Status | Notification | Post Office Gramin Dak Sevak Bharti 2023 | दसवीं पास डाक सेवक 40889 पदों पर निकली भर्ती | Gramin Dak Sevak Bharti 2023 – ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 | ग्रामीण डाक सेवक के लिए पात्रता क्या है ? | भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक का वेतन क्या है? | Gramin Dak Sevak भर्ती 2023 | इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ? | ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन कौन कर सकते है ? | Gramin Dak Sevak Bharti 2023: डाक विभाग में GDS के 38926 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन कैसे करें, जाने पात्रता? | India Post GDS Recruitment 2023 ग्रामीण डाक सेवक के 40889 पदों पर बिना परीक्षा 10वीं के प्रतिशत के आधार पर नोटिफिकेशन जारी

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023

अभी कुछ दिन पहले हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया था की कैसे आप इंडियन पोस्ट ऑफिस की मदत से Rs.10 लाख का इंश्योरेंस सिर्फ 396 में पा सकते हैं।

इंडियन पोस्ट ऑफिस ने फिर से एक नोटीफिकेशन जारी किया है जिसमे उन्होंने बताया है की वो लोगों को नौकरी दे रहे हैं डाक सेवक की वो भी ग्रामीण इलाके में।

शायद आपको इसके बारे में पता भी हो आप किसी के मुंह से सुने भी हो सकते हो, लेकिन इसके लिए आवेदन कैसे करना है? कौन आवेदन कर सकता है? एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? डॉक्युमेंट्स क्या लगने वाले हैं? ये सबके बारे में शायद आपको पता नही होगा।

आज के इस पोस्ट में हम आपको ये सारी जानकारी देने वाले हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है ? । Vacancy Details

इंडियन पोस्ट ने कुल 40,889 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है, जिनकी पूरी जानकारी नीचे टेबल में दी गई हैं कृपया ध्यान से पढ़ें।

राज्य का नामपदों की संख्या
मध्य प्रदेश1841
उत्तर प्रदेश7987
छत्तीसगढ़1593
बिहार1461
राजस्थान1684
उत्तराखंड889
दिल्ली46
महाराष्ट्र2508
हरियाणा354
हिमाचल प्रदेश603
जम्मू कश्मीर300
उड़ीसा1382
झारखंड1590
केरला2460
पंजाब766
उत्तर पूर्वी551
कर्नाटका3036
तमिल नाडु3167
तेलंगाना1266
गुजरात2017
असम407
आंध्र प्रदेश2480
पश्चिम बंगाल2127
कुल पद40889

ग्रामीण डाक सेवक के लिए पात्रता क्या है ? | What is the eligibility for Gramin Dak Sevak?

ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने वालों के लिए इंडियन पोस्ट ने बहुत ही आसान कर दिया है जिससे हर एक व्यक्ति आवेदन कर सके और अपने ही गांव या शहर में रहते हुए नौकरी कर सके।

यदि आप मैट्रिक्स पास हैं तो आप ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही साथ आपको स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए और आपको थोड़ा बहुत Computer का भी अगर ज्ञान होगा तो बहुत अच्छा होगा।

ग्रामीण डाक सेवक की आयु सीमा क्या है ? | What is the age limit of Gramin Dak Sevak?

जब हर चीज इंडियन पोस्ट आसान कर रही है तो भला आयु सीमा को क्यों कठिन रखें, तो इनके द्वारा तय किया गया आयु सीमा जो है वो कुछ इस प्रकार है।

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में है तो आप इस पद के लिए एक उम्मीदवार हैं और आवेदन कर सकते हैं।

बिना परीक्षा दिए पाएं पोस्ट ऑफिस में नौकरी | ग्रामीण डाक सेवक | Gramin Dak Sevak (GDS) Recruitment

इंडियन पोस्ट ने आरक्षित लोगों के लिए आयु की छूट भी दी है, 16 February 2023 को आधार मानकर आपके बर्थ सर्टिफिकेट के हिसाब से गड़ना किया जाएगा।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नियम 2023 | Gramin Dak Sevak Selection Process

इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा सुरु किए गए ग्रामीण डाक सेवक 2023 के लिए आपको किसी भी प्रकार का परीक्षा नही देना है और सीधे आपके मेरिट के बेस पे सेलेक्ट किया जाएगा।

इसका मतलब ये है कि आपका सलेक्शन आपके 10वी कक्षा के अंक पर निर्भर करता है, और इसके बाद सिर्फ आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा, जब आप इन सब में पास हो जाएंगे तो आपको ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी मिल जायेगी।

ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी कितनी है ? । What Is The Salary Of Gramin Dak Sevak (GDS) 2023 ?

इंडियन पोस्ट ऑफिस कभी भी देश में रहने वाले लोगों के हित में काम करती है, और इसीलिए वो ये वेकेंसी लेके आए हैं जिसका नाम है ग्रामीण डाक सेवक और यहां आपको Rs.10,000/- से लेकर Rs.30,000/- तक की सैलरी मिल सकती है।

इतनी अच्छी सैलरी तो अच्छे खासे ग्रेजुएट लोगों को भी नही मिलती है तो आपके पास ये एक सुनेहरा मौका है।

ग्रामीण डाक सेवक एप्लिकेशन फीस कितनी है ? । How Much Is The Gramin Dak Sevak Application Fee ?

ग्रामीण डाक सेवक 2023 के लिए आवेदन करने के लिए अलग अलग फीस तय किया गया है इंडियन पोस्ट ऑफिस की तरफ से, यदि आप (General, OBC या EWS वर्ग) से आते हैं तो आपको आवेदन करने के लिए Rs.100/- की फीस देनी पड़ेगी।

वहीं अगर आप (SC या ST वर्ग) से आते हैं तो आपके लिए Zero (0) है, मतलब आपको एक रुपया भी नही देना है आवेदन करने के लिए।

India Post GDS Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

आप एक महिला है या पुरुष है कुछ मायने नहीं रखता आप आवेदन कर सकते हैं, और इंडियन पोस्ट ऑफिस की ये चीज मुझे बहुत अच्छी लगी और मुझे लगता है की आपको भी अच्छा लगेगा।

ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन 27 January 2023 से सुरु हो जाएगा और 16 February 2023 तक चलेगा, और इन पदों के लिए सिर्फ आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं।

यदि ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपसे कुछ गलती हो गई तो आप इसे 17 February 2023 से लेकर 19 February 2023 तक सुधार सकते हैं।

ग्रामीण डाक सेवक अप्लाई आनलाइन । How To Apply For Gramin Dak Sevak (GDS) 2023 ?

  1. ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. जैसे ही आप ऊपर लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप पहुंच जाएंगे इनके वेबसाइट के डैशबोर्ड पे, वहां आपको Online Apply का लिंक दिखेगा उसपर आपको क्लिक कर देना है।
  3. जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुल के आ जाएगा।
  4. अब इसमें पूछे गए सभी जानकारी को अच्छे से भर देना है।
  5. अब यहां पूछे गए सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है।
  6. जैसा की मैंने आपको बताया कि किस कैटिगरी के लोगों को फीस जमा करना है, तो यदि आप उस कैटिगरी में आते हैं तो फीस जमा करके या फ्री में आगे बढ़ें और सबमिट कर दें।
  7. अब आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट निकाल के रख ले या फिर PDF File बना कर सेव करके रख लें।

इंडियन पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक ऑफिसियल नोटिफिकेशन – Click Here

राज्य द्वारा पदों की जानकारी – Click Here

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here

Leave a Comment