❤️पाएं Rs.396/- में Rs.10,00,000/- का इंश्योरेंस भारतीय पोस्ट द्वारा । ड्राइवर भाई जरूर लें ।❤️

Indian Post Office की नई योजना 396 रूपए में मिलेगा 10 लाख का इंश्योरेंस

भारत सरकार बहुत एक्टिव हैं और वो लोगों के फायदे के लिए अलग अलग योजना और कई प्रकार की चीजें लेकर आती रहती है।

जनता को किसी भी प्रकार का कोई तकलीफ न हो और वो अपनी लाइफ में ज्यादा परेशान न हो अपने हेल्थ को लेके तो इसलिए सरकार ने Indian Post Office के साथ मिल कर एक नई पहल सुरु की है जिसका नाम है “India Post Payments Bank Accident Insurance Policy “

आज के इस Post में हम आपको बताएंगे कि कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है, एलिजिबिलिटी क्या है, डॉक्युमेंट्स क्या लगने वाले हैं, अप्लाई कैसे करना है और भी बहुत कुछ, तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए सुरु करते हैं।

Indian Post Office का Accident Insurance को सुरु करने का उद्देश

India Post Accident Insurance Policy सुरु करने का मेन मकसद है हमारे देश के लोगों को अच्छी हेल्थ सुविधा प्रदान कराना । जिससे लोगों को जिंदगी सरल हो जायेगी और उन्हें अच्छे इलाज के लिए दर दर की ठोकरें नही खानी पड़ेगी ।

पाएं Rs.396/- में Rs.10,00,000/- का इंश्योरेंस भारतीय पोस्ट द्वारा । ड्राइवर भाई जरूर लें ।

Post Office में Accident Insurance Policy खोल के Benefits क्या मिलेगा?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया कि सरकार का मकसद है आम जनता की मदत करना और उन्हें एक अच्छा और जागरूक नागरिक बनाना और उनकी जिंदगी को आसान बनाना । नीचे सूची में आपको इसके बारे में कुछ फायदे बताए गए हैं।

  • यदि एक्सीडेंट से आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को Rs.10,00,000/- दिया जाएगा इंश्योरेंस कंपनी द्वारा।
  • यदि किसी कारण वश आप हैंडीकैप हो जाते हैं मतलब यदि एक्सीडेंट की वजह से आप विकलांग हो जाते हैं तो भी आपको Rs.10,00,000/- मिलेगा।
  • यदि उस एक्सीडेंट में आप विकलांग होते हैं लेकिन पूरी तरह नहीं, मतलब आपके शरीर का कुछ अंग काम करता है और कुछ नही तो भी आपको Rs.10,00,000/- मिलेगा इस पॉलिसी के तहत।
  • यदि आपका एक्सीडेंट हो गया और आप हॉस्पिटल में एडमिट हैं तो इस पॉलिसी के तहत आपको Rs.60,000/- दिए जाएंगे।
  • Accident के बाद हॉस्पिटल में एडमिट होने पर आपको हर दिन Rs.1,000/- मिलेंगे आगे 10 दिन तक।
  • साथ ही साथ यदि आपके बच्चे हैं तो उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए भी Rs.1,00,000/- प्रदान कराए जाएंगे ।
  • Accident के बाद हॉस्पिटल आने जाने का जो खर्चा लगेगा उसके लिए आपको Rs.25,000/- मिलेंगे जिससे आप आराम से ट्रेवलिंग कर सकते हैं।
  • Accident के बाद यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो भी आपके अंतिम संस्कार के लिए इस पॉलिसी के तहत आपको Rs.5,000/- दिए जाएंगे ।

Post Office Accident Insurance में कौन आवेदन कर सकता है (Eligibility Criteria)

Indian Post Office Accident Insurance Policy खोलने के लिए आपकी उम्र 18 से 65 के बीच में होनी चाहिए तो ही आप आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपकी उम्र 18 से कम है और 65 से ज्यादा तो आप यहां आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Post Office Accident Insurance में आवेदन करने के लिए Documents क्या लगेंगे?

Indian Post Office Accident Insurance Policy खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए जो आपके मोबाइल से लिंक भी होना चाहिए।

Indian Post Office Accident Insurance Policy में आवेदन कैसे करना है?

Indian Post Office Accident Insurance Policy में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डाक घर जाना पड़ेगा और वहां के जो पोस्टमैन होंगे उनको बोलना पड़ेगा की मुझे Accident Policy खोलनी है Rs.396/- वाली।

इसके बाद पोस्टमैन आयेंगे और वो खुद आपका ये पॉलिसी खोलेंगे और तुरंत एक्टिवेट भी कर के दे देंगे ।

दोस्तों एक बात का ध्यान रखें कि ये पॉलिसी सिर्फ और सिर्फ पोस्टमैन द्वारा ही खोले जाते हैं यदि आपको कोई बोले की मैं खोल के दे दूंगा तो ऐसे लोगों पर भरोसा न करें और अपने Post Office में जा के एक बार पता जरूर करें।

Leave a Comment